टेलीविजन की मदद से किसी भी घटना से जुड़ी तस्वीरों को न केवल आंखों से देखा जा सकता है, बल्कि उससे जुड़ी जानकारियों को कानों से सुना भी जा सकता है। मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि आंखों से देखी गई घटनाएं मानव को अधिक समय तक याद रहती हैं तथा उनका प्रभाव भी जीवन पर काफी अधिक पड़ता है। यह टेलीविजन की निम्नलिखित ताकतों के कारण ही संभव होता है।
1. दृश्य-श्रव्य माध्यम: टेलीविजन संचार का दृश्य-श्रव्य माध्यम है, क्योंकि इसकी सहायता से हम मात्र सूचना/जानकारी को प्राप्त ही नहीं कर सकते हैं, अपितु उन्हें देख और सुन भी सकते हैं। अतः यह संचार का ऐसा माध्यम है जो दृश्यों और ध्वनियों को सम्मिश्रित कर प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करता है।
2. दर्शकों की विविधता: टेलीविजन भिन्न-भिन्न प्रकृति के लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है, जो न केवल भौगोलिक दृष्टि से अलग-अलग होते हैं, बल्कि शैक्षणिक, रुचि, अनुभव, सामाजिक, आर्थिक, लिंग, धर्म, समुदाय, संस्कृति आदि के आधार पर भी विविधता होती है।
3. प्रसारण की गति: रेडियो की तुलना में टेलीविजन के माध्यम से भेजी जाने वाली सूचना अपेक्षाकृत धीमी गति से पहुँचती है, क्योंकि तकनीकी जटिलताओं व बाध्यताओं के कारण विभिन्न घटनाओं में समय लगता है, किन्तु अपने दर्शकों के पास लगभग एक ही समय में पहुंचती हैं।
4. आर्थिक पक्ष: टेलीविजन संचार का सस्ता माध्यम है, जिसके चलते कम आय के लोग भी आसानी से खरीद लेते हैं। बाजार में प्रतिस्पर्धा के चलते आसान किश्तों में टेलीविजन उपलब्ध है, जिसके चलते जन-सामान्य तक इसकी पहुंच हो गई है।
5. एकाग्रता में वृद्धि: टेलीविजन कार्यक्रम देखने और समझने के लिए रेडियो की तुलना में अधिक एकाग्रचित्त होने की जरूरत पड़ती है। कहने का तात्पर्य है कि टेलीविजन पर प्रसारित कार्यक्रमों को देखते समय कोई अन्य कार्य करना संभव नहीं होता है।
6. सरल तकनीकी: टेलीविजन सरल तकनीकी वाला संचार माध्यम है, जिसके चलते इसे आपरेट करने में अधिक तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती है। तभी तो छोटे बच्चों के साथ-साथ कम पढ़े-लिखे तथा अशिक्षित व्यक्ति आसानी से इसका उपयोग कर लेते हैं।
कमजोरी
- टेलीविजन के माध्यम से संचारक से प्रापक की ओर सूचना का सम्प्रेषण तो सम्भव है, परन्तु प्रापक की प्रतिक्रिया को जानना संचारक के लिए संभव नहीं है।
- टेलीविजन से शिक्षा ग्रहण करने के लिए अधिक ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता होती है।
- टेलीविजन के उपयोग के लिए बिजली तथा सूचना प्रसारण जैसी सुविधाओं का होना आवश्यक है, जो इसके उपयोग को सीमित करता है।
- टेलीविजन का बच्चों के शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक, संवेगात्मक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
- टेलीविजन संचार का एक तरफा माध्यम है।

0 टिप्पणियाँ :